प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य को 8260 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. पदयात्रा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों को शपथ दिलाई, जिसमें 'गांव और शहर को भेदभाव और छुआछूत से मुक्त कराने और गाय, गंगा, गीता की गरिमा की रक्षा करने' का संकल्प लिया गया. यह यात्रा 16 नवंबर को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में समाप्त होगी. उधर देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की रजत जयंती के मौके पर 28,000 किसानों के खाते में 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी जारी की और एक स्मारक डाक टिकट का भी अनावरण किया.