बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की दिल्ली से वृंदावन तक की 170 किलोमीटर लंबी सनातन एकता यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है. इस पदयात्रा का आज नौवां दिन है और यह 16 नवंबर को श्री बांके बिहारी जी मंदिर में समाप्त होगी. यात्रा में जबरदस्त जनसैलाब उमड़ रहा है, जिसमें अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, अभिनेता राजपाल यादव और उत्तर प्रदेश के राजनेता राजा भैया जैसे कई प्रमुख व्यक्ति भी शामिल हुए हैं. यात्रा का उद्देश्य जातिगत भेदभाव को खत्म कर सामाजिक एकता का संदेश देना है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि 'श्री राम चरित्र मानस और वाल्मीकि रामायण में सामाजिक एकता का संदेश दिया गया है' और देश में निहित स्वार्थी तत्वों पर भेदभाव फैलाने का आरोप लगाया.