बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा आज वृंदावन पहुंच गई है, जिसमें अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अभिनेता राजपाल यादव भी शामिल हुए। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं, जहां वे सूरत के पास बने देश के पहले बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करेंगे और 9700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा, 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर पर होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण की तैयारियां भी तेज हो गई हैं, जिसके लिए 24 नवंबर की शाम से दर्शनार्थियों के लिए मंदिर बंद रहेगा। अपनी पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'श्रीराम चरित मानस और वाल्मीकि रामायण में दिया गया सामाजिक एकता का सन्देश'। इस बुलेटिन में आज उत्पन्ना एकादशी के महत्व और भारतीय सेना द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 16,000 फीट की ऊंचाई पर स्थापित मोनोरेल सिस्टम पर भी विस्तृत जानकारी दी गई है।