बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में 10 दिनों से चल रही सनातन एकता पदयात्रा का वृंदावन में समापन हो गया, जिसमें लाखों भक्त शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण किया और प्रोजेक्ट की समीक्षा की. वहीं, देशभर में जनजातीय गौरव दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसके तहत देहरादून में आयोजित आदि गौरव महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अगरतला में मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल हुए. शिमला में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ‘नशे के खिलाफ़ पूरे राज्य में चलेगा अभियान’. इसके अलावा, सांसद राघव चड्ढा ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की और एम्स नई दिल्ली को एक हेल्थ रिसर्च समिट में बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए सम्मानित किया गया. भारत और ब्रिटेन के बीच 17 नवंबर से 'अजेय वॉरियर्स' और भारत-फ्रांस के बीच 16 नवंबर से 'गरुड़ 25' युद्धाभ्यास भी शुरू हो रहा है.