केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है. शहरी और अंदरूनी हिस्सों से सेना को हटाया जाएगा. अब सेना की तैनाती केवल सीमावर्ती इलाकों में होगी, जबकि आवासीय क्षेत्रों में सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ संभालेगी. सरकार के अनुसार, शहरी इलाकों में शांति की स्थिति में सुधार हुआ है. संसद में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भारतीयों के लिए मुफ्त चैटजीपीटी, जेमिनी और अन्य उन्नत एआई टूल के सब्सक्रिप्शन की मांग की. उन्होंने कहा कि एआई केवल एक तकनीक ही नहीं बल्कि आगे बढ़ने और सपने देखने का अवसर भी है. भारतीय रिजर्व बैंक ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकने के लिए जल्द ही एआई आधारित बैंक खाता सत्यापन अनिवार्य कर सकता है.