अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगाँठ के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण किया और हनुमानगढ़ी में दर्शन किए. नए साल 2026 के स्वागत के लिए देशभर के मंदिरों में भक्तों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा है. मथुरा के बांके बिहारी मंदिर, तिरुमला और स्वर्ण मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने मंगल कामना के साथ मत्था टेका. वहीं, कश्मीर के गुलमर्ग में जबरदस्त बर्फबारी ने पर्यटकों का उत्साह बढ़ा दिया है, जहां लोग स्कीइंग और रोपवे का आनंद ले रहे हैं.