अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। दिसंबर तक मंदिर का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है, जबकि अक्टूबर तक अधिकतर काम संपन्न हो जाएगा। मंदिर निर्माण की पांच साल की यात्रा को टाइम लैप्स कैमरों से रिकॉर्ड किया जा रहा है, जिसे बौद्धिक संपदा घोषित किया जाएगा और सीबीआरआई रुड़की को सौंपा जाएगा। इस रिकॉर्डिंग के आधार पर मंदिर निर्माण की डॉक्यूमेंट्री बनेगी। राम मंदिर ट्रस्ट के महाशिव चम्पत राय के बयान के अनुसार, श्रद्धालु 15 अक्टूबर से परकोटे के सभी छह मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।