देश भर में गणेशोत्सव को लेकर हर्षोल्लास का माहौल है. मुंबई में लालबाग के राजा तिरुपति बालाजी मंदिर के थीम पर बने पंडाल में विराजमान होंगे. बीएमसी की महिला स्वयं सहायता समूह मोदक महोत्सव के तहत स्वादिष्ट मोदक की डिलीवरी कर रही है. बीएमसी ने मूर्तिकारों को पर्यावरण अनुकूल रंग भी उपलब्ध करवाए हैं. कश्मीर में भी गणेश उत्सव की अद्भुत छटा दिखेगी, जहां पुणे के गणेश मंडलों ने कश्मीरी पंडितों को बाप्पा की प्रतिमाएं सौंपी हैं.
वहीं, देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से हालात खराब हैं. दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है. राजस्थान के आठ जिलों में बाढ़ से 30 से ज्यादा गांव जलमग्न हैं, जहां सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ राहत बचाव कार्य में जुटे हैं. गुजरात के नवसारी, वलसाड और अहमदाबाद में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. डीआरडीओ ने ओडिशा तट पर इंटिग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम का सफल परीक्षण किया है. गगनयान मिशन में शामिल अंतरिक्ष यात्रियों को रक्षामंत्री ने सम्मानित किया और कहा कि "शुभांशु शुक्ला भारत ही नहीं बल्कि पूरी मानवता की प्रतिनिधि" हैं.