प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-एनसीआर को 11,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार दो एक्सप्रेसवे की सौगात देंगे. रोहिणी में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन होगा. दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. 22 अगस्त को प्रधानमंत्री कोलकाता में तीन नई मेट्रो परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मुंबई, कर्नाटक, केरल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और दिल्ली में जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात हैं. पाकिस्तान में भी बाढ़ से भारी तबाही हुई है. भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में मुश्किल हालात में अपना दमखम दिखाया.