उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों समेत अमेरिका में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में जबरदस्त बर्फबारी के बाद खिली धूप ने पर्यटकों के चेहरे खिला दिए हैं, वहीं प्रशासन बंद रास्तों को खोलने में जुटा है. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और डोडा में भी भारी हिमपात दर्ज किया गया है. इस बीच, 'कटवा श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन का ऐतिहासिक सफर शुरू' हो गया है, जिससे कश्मीर में पर्यटन को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है. केदारनाथ धाम में 4 फीट तक बर्फ जम चुकी है, जहां कड़ाके की ठंड के बीच आईटीबीपी के जवान तैनात हैं. दूसरी ओर, अमेरिका के पूर्वी हिस्से में भीषण विंटर स्टॉर्म के कारण 4000 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं और करीब 20 करोड़ की आबादी इस बर्फीले तूफान की चपेट में है. टेक्सस और ओक्लाहोमा में बिजली आपूर्ति ठप होने से हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं.