उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ, बनिहाल और श्रीनगर में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है, जिससे यातायात ठप हो गया है. उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में तीन साल बाद भारी बर्फबारी दर्ज की गई है, जिसके चलते देहरादून, उत्तरकाशी और पौड़ी समेत कई जिलों में 12वीं तक के स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं.