देशभर में पवित्र कांवड़ यात्रा जारी है। मुजफ्फरनगर में 511 फीट लंबी तिरंगा कांवड़ लेकर शिव भक्त निकले, वहीं हरिद्वार में 101 फीट की तिरंगा कांवड़ पहलगाम हमले को समर्पित की गई। श्रद्धालुओं ने कहा, "हम देश के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि हर चीज़ से ऊपर अपने देश को मानें।" सावन के महीने में रामनगरी और पशुपतिनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी है.