आज सबकी निगाहें महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल पर हैं, जहां हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम का सामना लॉरा वोल्વાર્ટ की दक्षिण अफ्रीकी टीम से हो रहा है. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोल्વાર્ટ ने कहा कि, 'उम्मीद है हम जीतेंगे, मुझे लगता है कि इससे वे (भारतीय दर्शक) चुप हो जाएंगे'. इसके अलावा, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होबार्ट में तीसरा टी20 मैच भी खेला जाएगा, जिसमें सीरीज में बने रहने के लिए भारत को जीतना जरूरी है. वहीं, देशभर में आज तुलसी विवाह का पर्व मनाया जा रहा है और अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं ने पंचकोसी परिक्रमा में हिस्सा लिया. मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भी नर्मदापुरम में दीपोत्सव का आयोजन किया गया. दिल्ली और जोधपुर समेत देश के कई शहरों में वायुसेना ने सेखोन मैराथन का भी आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.