देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. रीवा में एनडीआरएफ के जवानों ने बाढ़ प्रभावित महिला का रेस्क्यू किया, वहीं छतरपुर में स्थानीय लोगों ने फंसी एम्बुलेंस के चालक को बचाया. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. धौलपुर में पार्वती डैम और सवाई माधोपुर में बांध का किनारा टूटने से कई गांवों में जलभराव हो गया, जिससे लोग छतों पर चढ़ने को मजबूर हुए. टोंक में सौंदरा नदी में उफान आने से सड़कों पर पानी भर गया और एक ट्रक ड्राइवर को सुरक्षित निकाला गया. अजमेर में लगातार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं और विधानसभा स्पीकर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. पाली, बूंदी और प्रयागराज सहित अन्य शहरों में भी बाढ़ और जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, जिससे लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. महोबा में शिवहर बांध उफान पर है और बिहार में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से किसान अपनी फसलों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.