भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. इस वर्ष समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेयर लेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनिया कोस्टा शामिल हुए. परेड में पहली बार 'बैटल एरे डिस्प्ले' का प्रदर्शन किया गया, जिसमें युद्ध जैसे लाइव हालात दिखाए गए. भारतीय सेना के स्वदेशी टैंक टी-90 भीष्म, अर्जुन और नाग मिसाइल प्रणाली ने अपनी ताकत दिखाई. वायुसेना के 29 विमानों ने फ्लाईपास्ट कर आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए. इसके साथ ही विभिन्न राज्यों और मंत्रालयों की 30 झांकियों ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को प्रदर्शित किया. पहली बार महिला अधिकारी के नेतृत्व में सीआरपीएफ के पुरुष दस्ते ने भी मार्च किया.