देशभर में स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में लोग झंडा लेकर सड़कों पर उतरे और जागरूकता का संदेश दिया. प्रयागराज में हर घर तिरंगा अभियान के तहत महिलाओं को रोजगार मिला. रांची में लोगों ने एकजुटता का संदेश दिया और "भारत माता की जय" और "जय हिंद जय भारत" के नारे लगाए. स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल हुई और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. लाल किले के आसपास 10,000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई और 800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड की टीमें निगरानी कर रही हैं. देखें अभी तक की बड़ी खबरें.