महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की ऐतिहासिक जीत, सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती और जस्टिस सूर्यकांत की अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति आज की बड़ी खबरें हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, 'पिछले पांच सालों में टीम ने कमाल का सुधार हुआ है.' जेमिमा रोड्रिग्स के नाबाद 127 और कप्तान हरमनप्रीत कौर के 89 रनों की बदौलत भारत ने 339 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए फाइनल में जगह बनाई, जहां 2 नवंबर को उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर केवड़िया में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर श्रद्धांजलि अर्पित की और 1220 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इसके अलावा, देश में शादियों के सीजन से अर्थव्यवस्था में ₹6 लाख करोड़ से अधिक के व्यापार की उम्मीद है.