बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने तीसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है. 73 किलो वर्ग में अचिंता शेउली ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. पश्चिम बंगाल के 21 वर्ष के शेउली ने पुरूषों के 73 किलोवर्ग में नया रिकॉर्ड बनाया है. अचिंता ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया. उन्होंने कई संघर्षों को पार करने के बाद गोल्ड मेडल जीता. शेउली ने क्लीन एंड जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
India has won the third gold medal in the ongoing Commonwealth Games 2022 in Birmingham. Achinta Sheuli has won the gold medal in the 73 kg category. 21-year-old Sheuli from West Bengal has set a new record in men's 73 kg category. Achinta lifted 143 kg in snatch. He won the gold medal after overcoming many struggles. Sheuly lifted the Commonwealth Games record by lifting a total of 313 kg, including 170 kg in clean and jerk.