देशभर में गणेश उत्सव को लेकर हर्षोल्लास का माहौल है. मुंबई में लालबाग के राजा तिरुपति बालाजी मंदिर के थीम पर बने पंडाल में विराजमान होंगे. बीएमसी की महिला स्वयं सहायता समूह मोदक महोत्सव के तहत पारंपरिक मोदक की डिलीवरी कर रही हैं. बीएमसी ने मूर्तिकारों को पर्यावरण अनुकूल रंग निशुल्क उपलब्ध कराए हैं. कश्मीर में भी गणेश उत्सव की अद्भुत छटा दिखेगी, जहां पुणे के गणेश मंडलों ने कश्मीरी पंडितों से हाथ मिलाया है. कोयंबटूर में भी इको-फ्रेंडली गणपति मूर्तियां बनाई जा रही हैं.