भारत ने अमेरिका से 31 एम क्यू नाइन बी प्रिडेटेड ड्रोन खरीदने का फैसला किया है. इनमें से 15 एम क्यू नाइन बीसी गार्शियन और 16 सी गार्डियन भारतीय नौसेना को मिलेंगे. भारतीय थलसेना और एयरफोर्स को आठ-आठ स्काई गार्डियन मिलेंगे. ये ड्रोन दुश्मन के ठिकानों पर सटीक वार करने में सक्षम हैं और 40,000 फिट तक उड़ान भर सकते हैं.