दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली के 12 खंबा रोड, पंडित पंतमार्ग और आरकेपुरम इलाकों में जलभराव के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हुई. गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश से लोग बेहाल हुए और सेक्टर 51 में जलभराव देखा गया. नर्मदा में लगातार बारिश से डायवर्सन बह गया, जिससे आवागमन में समस्या हुई. सवाईमाधोपुर में नदियों, नालों और झरनों में उफान आया. धौलपुर में भारी बारिश से ओवरब्रिज धंस गए. मध्य प्रदेश के निवाड़ी में पुलिया पर पानी भर गया. झांसी में जीआरपी थाने की छत टपकने लगी. रीवा में 24 घंटे की बारिश से एयरपोर्ट की बाउंड्री ढह गई. कानपुर में रेलवे ट्रैक धंसने से कालिंदी एक्सप्रेस रुकी रही. फतेहपुर में रेलवे ब्रिज में यात्रियों से भरी बस फंस गई, जिन्हें रेस्क्यू किया गया.