राम नगरी अयोध्या में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, जहां श्री राम जन्मभूमि सहित पांच सौ मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. रामलला और राजा राम के दरबार को फूलों से सजाया गया और देर रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की विशेष आरती हुई. मथुरा में भी नंदोत्सव की धूम रही. फिट इंडिया संडे मुहिम के तहत दिल्ली में साइकिल रैली और बेंगलुरु में राजीव मैराथन का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. देश के कई हिस्सों में आसमानी आफत जारी है. दिल्ली एनसीआर में बारिश से तापमान गिरा. यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज के गेट खोले गए, जिससे भारत-पाक सीमा तक बाढ़ का पानी पहुंचा. कैबिनेट मंत्री लालचंद सिंह ने कहा कि हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं. पाकिस्तान और पीओके में नदियां उफान पर हैं, जिससे कई गांवों और शहरों में पानी भर गया. जम्मू-कश्मीर के कठुआ और किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही हुई. कठुआ में केंद्रीय मंत्री सतीश शर्मा ने मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया. किश्तवाड़ में सेना ने टूटे पुल को थोड़े ही समय में फिर से तैयार कर कनेक्टिविटी बहाल की.