भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने टीम की सदस्य रेणुका सिंह को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है, वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी राज्य की खिलाड़ी क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद लोगों की सोच में भी बदलाव आया है और लोग कह रहे हैं, 'अब लड़कियां भी खेल सकती हैं क्रिकेट'. दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के 'AIDI फंड' को लॉन्च किया है. उज्जैन में कार्तिक मास के अवसर पर भगवान महाकाल की सवारी धूमधाम से निकाली गई, जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के उत्तराखंड दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं, जहां वे कैंची धाम के दर्शन करेंगी. इसके अलावा, भारतीय सेना के तीनों अंगों ने 'त्रिशूल 2025' अभ्यास का सफल आयोजन कर अपनी संयुक्त युद्ध क्षमता का प्रदर्शन किया.