बालाकोट में मारे गए आतंकियों का राजौरी में किए गए IED ब्लास्ट से था नाता. हमले में 2 मासूमों की गई थी जान. बालाकोट में सुरक्षाबल का गहन तलाशी अभियान जारी. इलाके की नाकेबंदी की गई. 07 जनवरी 2022 को, लगभग 1945 घंटे, बालाकोट (जिला पुंछ) में सीमा बाड़ पर तैनात भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने सीमा बाड़ के आगे संदिग्ध गतिविधि देखी और बाद में दो आतंकवादियों को मार गिराया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अभियान जारी है.
Indian Army foiled a major infiltration attempt in Balakot. Vigilant soldiers of the Indian Army posted on the border fence noticed suspicious movement ahead of the border fence and later killed two terrorists.