भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रच दिया है. इस शानदार जीत में दीप्ति शर्मा, कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा का प्रदर्शन यादगार रहा. इस ऐतिहासिक जीत पर सचिन तेंदुलकर ने टीम को बधाई देते हुए कहा, 'आप ने देश को गर्व महसूस कराया है'. पूरे देश में जश्न का माहौल है और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई बड़ी हस्तियों ने टीम को बधाई दी है. बीसीसीआई ने भी टीम के लिए 51 करोड़ रुपये के विशाल पुरस्कार का ऐलान किया है. इसके अलावा, देव दीपावली के लिए काशी में भी ज़ोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं, जहाँ 25 लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक लाख करोड़ रुपये के आरडीआई फंड का शुभारंभ किया है.