पुरी में भगवान जगन्नाथ की बहुला यात्रा के साथ रथयात्रा उत्सव का समापन हो गया. मंत्रोच्चारण के बीच 42 फीट ऊंचे रथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ ने भक्तों को दर्शन दिए. लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंधन किए गए थे. राज्य की पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी तैनात थे. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोरापुट में आयोजित बहुला यात्रा में भाग लिया और भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की. गुवाहाटी और अलवर में भी भगवान जगन्नाथ की यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ा. अलवर में 130 साल पुरानी परंपरा निभाई गई, जिसमें कलेक्टर ने भी पूजा अर्चना की. अमरनाथ यात्रा का आज तीसरा दिन है और पहलगाम के नुनवान बेस कैंप से 7000 भक्तों का चौथा जत्था पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हुआ. अब तक 30,000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और खाने-पीने, रहने और मेडिकल की व्यवस्था की गई है. रामबन में नया पुल और सुरंग खुलने से श्रद्धालुओं को आसानी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात की. पीएम मोदी का रेड कार्पेट बिछाकर अभिनंदन किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने सैन मार्टिन स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा, "अभी मैं 30-40 साल जीकर लोगों की करूँगा सेवा." उत्तर प्रदेश सरकार ने बौद्धों और सिखों के लिए तीर्थ दर्शन योजनाएं शुरू करने की घोषणा की है. आईआरसीटीसी ने लखनऊ से ओडिशा के पर्यटन स्थलों की सैर का पैकेज लॉन्च किया है. सावन महीने से पहले हरिद्वार में कांवड़ियों के स्वागत की तैयारी है और सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और जलभराव की स्थिति है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है.