आज कारगिल विजय दिवस की छब्बीसवीं वर्षगांठ है. देशभर में 1999 के युद्ध के शहीदों को नमन किया जा रहा है. कारगिल में मुख्य समारोह में सेना प्रमुख ने जवानों का हौसला बढ़ाया. भारतीय सेना ने तीन नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिनमें श्रद्धांजलि पोर्टल, क्यूआर कोड आधारित ऑडियो एप्लिकेशन सिस्टम और सिंधु व्यूपॉइंट शामिल हैं. रास सेक्टर में 72 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. देश के विभिन्न मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है, जिनमें उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर, पाटन का सोमनाथ मंदिर, जूनागढ़ का भवनाथ तलेटी मंदिर और रामनगरी अयोध्या का राम मंदिर शामिल हैं. भगवान बद्री विशाल और हेमकुंड साहिब की यात्रा भी जारी है.