देश के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी से नजारे बेहद खूबसूरत हो गए हैं. कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी के बीच पर्यटन गतिविधियों में तेजी आई है, जहां लोग स्नो मोटर राइडिंग और स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे हैं. इसी बीच, कटरा-श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन का ऐतिहासिक सफर शुरू हो गया है, जो बर्फ से ढकी वादियों के बीच दौड़ती नजर आई. उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में 4 फीट तक बर्फ जमा है, जहां कड़ाके की ठंड में भी आईटीबीपी के जवान तैनात हैं. हिमाचल के मनाली में होटलों की ऑक्यूपेंसी 80 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वहीं, अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान 'विंटर स्टॉर्म' के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है और हजारों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. गणतंत्र दिवस परेड में इस बार पहली बार जोंसकारी पोनी और बैक्ट्रियन ऊंट भारतीय सेना के दस्ते का हिस्सा बनेंगे.