भैया दूज के पावन अवसर पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस वर्ष प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद केदारनाथ यात्रा ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, जिसमें 17.4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'भारी बारिश लैंडस्लाइड हुआ, लेकिन बाबा की कृपा से 17,50,000 से अधिक तीर्थ यात्री बाबा के दर्शन करने आए हैं'. कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली को भव्य समारोह के साथ ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के लिए रवाना किया गया, जहां अगले छह महीनों तक उनकी शीतकालीन पूजा होगी. इस दौरान सीएम धामी ने 'भव्य केदार, दिव्य केदार' के तहत चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया और उन्हें अगले एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा.