देशभर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर सहित कई शहरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भूपेंद्र पटेल, मोहन यादव और देवेन्द्र फडणवीस जैसे नेताओं ने भी जन्माष्टमी समारोह में भाग लिया. इस बीच, अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की वतन वापसी हुई. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. शुभांशु शुक्ला आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और 22-23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में अपने अनुभव साझा करेंगे.