लियोनेल मेसी के 'गोट इंडिया टूर' का कोलकाता में भव्य आगाज हुआ। साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के स्वागत समारोह में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी मौजूद रहे। मेसी ने अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया और फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की। मेसी के प्रति दीवानगी ऐसी थी कि एक नवविवाहित जोड़े ने कहा, 'सो हम लोग सोचा, मेसी जब आ रहे हैं तो अभी हनिमून छोड़ देते हैं। अभी ये ही इम्पोर्टेन्ट है।' मेसी अब हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।