प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर तीसरे महास्नान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जहां प्रशासन ने 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है, जिससे भक्त टेंट सिटी और 12 ज्योतिर्लिंगों के रेप्लिका का दर्शन कर सकेंगे. बुलेटिन में बिहार के मोतिहारी में बन रहे विराट रामायण मंदिर में दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना का भी उल्लेख है, जिसमें सांसद शांभवी चौधरी यजमान के रूप में शामिल हुईं. इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में 10,000 कलाकारों के 'बागुरुंबा' नृत्य के विश्व रिकॉर्ड और पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात दी. उत्तर प्रदेश के चंदौली में सीजेआई सूर्यकांत और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी.