आज देशभर में नजर आ रही करवाचौथ की धूम. बाजारों में दिखी रौनक. सुहागिन महिलाएं रखेंगी करवा चौथ का व्रत. पति की लंबी आयु, अच्छी सेहत और खुशहाली के लिए रखा जाता है करवा चौथ का व्रत. सुहागिन महिलाएं रखती हैं निर्जला व्रत. करवा चौथ के दिन सुहागिनें सूर्योदय से पहले स्नान करके निर्जला व्रत का करती हैं संकल्प.