देशभर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मथुरा, वृंदावन सहित विभिन्न शहरों के मंदिरों में भव्य तैयारियां की गईं. रात 12:04 से 12:45 तक शुभ मुहूर्त में कान्हा का जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान खीरे को काटकर भगवान कृष्ण के जन्म का प्रतीक माना गया और शंख बजाकर खुशियां मनाई गईं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और बाल स्वरूप श्रीकृष्ण को भोजन कराया. उन्होंने साधु-संतों को उपहार भेंट कर आशीर्वाद लिया. मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और खंडवी में दही हांडी उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें नेत्रहीन दिव्यांगों और महिला गोविंदाओं ने भी उत्साह से भाग लिया. खंडवी में गोविंदाओं ने 10 लेयर का पिरामिड बनाकर रिकॉर्ड बनाया. वहीं, देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. कांगड़ा में मकान ढहे, चमोली में रास्ते बंद हुए और कटिहार, मुंबई जैसे शहरों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.