देशभर में नवरात्र और दुर्गा पूजा का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली के झंडेवाला मंदिर में नवरात्र के छठे दिन देवी मां के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता की विशेष आरती की गई. गुजरात के नडियाद में सैकड़ों महिलाओं ने मां जगदंबा को प्रसन्न करने के लिए गरबी रखकर अनोखा नृत्य किया. यहां 140 फीट ऊंचे मंदिर में 77161 किलो चांदी के श्री यंत्र की पूजा होती है. मध्य प्रदेश के रायसेन में मिट्टी से बनी मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई, जो अष्टधातु जैसी दिखती है.