PM Narendra Modi ने 2025 के आखिरी 'मन की बात' (129वें एपिसोड) में देश की उपलब्धियों को रेखांकित किया. उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को गर्व का प्रतीक बताया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने व Smriti Mandhana के 10,000 रन पूरे करने की सराहना की. PM Modi ने स्पेस सेक्टर में Shubhanshu Shukla के ISS मिशन और पर्यावरण संरक्षण में भारत की प्रगति का भी उल्लेख किया. इसके अलावा, बुलेटिन में President Droupadi Murmu द्वारा INS Vaghsheer पनडुब्बी से समुद्री सीमाओं का दौरा करने और देश भर में नए साल के जश्न की तैयारियों की जानकारी दी गई.