नववर्ष से पहले देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। 2025 के आखिरी 'मन की बात' कार्यक्रम में कुंभ, 'ऑपरेशन सिंधुर' और भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की जीत का जिक्र किया गया। इसके अलावा, स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय की उपलब्धि को भी सराहा गया। कांग्रेस ने अपना 140वां स्थापना दिवस मनाया और अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया।