पश्चिम बंगाल में ममता मंत्रिमंडल में 9 नए मंत्री शामिल हुए. राजभवन में नए मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह हुआ. कैबिनेट में बाबुल सुप्रियो को शामिल किया गया. स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा, प्रदीब मजुमदार भी मंत्री बन गए. स्वतंत्र प्रभार के साथ बिप्लब रॉय चौधरी और बीरबाहा हसदा को मंत्रिमंडल में जगह मिल गई. ममता सरकार में मंत्री बनने के बाद बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- पिछले आठ सालों में केंद्र में बंगाल से किसी को कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया. देखें बड़ी खबरें.
In West Bengal, nine new ministers joined the Mamta cabinet. The swearing-in ceremony of the new ministers took place at the Raj Bhavan.