भारी बारिश के बीच अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। अब तक 54,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में भोलेनाथ के दर्शन किए हैं। यात्रा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए इंदौर के एक एनजीओ को काम सौंपा गया है, जिससे करीब 550 टन कचरा निकलने का अनुमान है। श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए भी पवित्र छड़ी रवाना हो गई है, जो 10 जुलाई को धाम पहुंचेगी और 14 जुलाई को वापस लौटेगी। चारधाम यात्रा में भी आस्था का सैलाब उमड़ा है, जहां अब तक 38 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं.