शारदीय नवरात्रि का पर्व देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. केदारनाथ से लेकर दिल्ली, मुंबई और अयोध्या तक मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. जगह-जगह घट स्थापना और विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर का उद्घाटन किया और अरुणाचल प्रदेश को 5000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने ईटानगर में जीएसटी दरों में बदलाव को लेकर व्यापारियों से मुलाकात भी की.