ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से 285 भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी हुई है, सभी ने स्वदेश लौटकर चैन की सांस ली. पश्चिम बंगाल, केरल, गुजरात और पंजाब विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं, जिसमें कई सीटों पर सियासी हलचल है. गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ और वाराणसी के दौरे पर हैं, जबकि अमरनाथ और जगन्नाथ रथयात्रा सहित कई प्रमुख धार्मिक यात्राओं की तैयारियां भी जोरों पर हैं. देखें देश की कई और बड़ी खबरें.