पहलगाम आतंकी हमले के बाद उच्च स्तरीय बैठकों का दौर चला, जिसमें पीएम मोदी ने एनएसए डोभाल और गृह सचिव से बात की; रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने हमले की निंदा करते हुए दोषियों समेत साजिशकर्ताओं को सजा देने की बात कही और भारत को पूर्ण समर्थन का वादा किया. अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारी तेज है, बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है और सुरक्षा बढ़ाई गई है. चार धाम यात्रा में 25 लाख से अधिक पंजीकरण के साथ भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं कई राज्यों में बारिश से गर्मी से राहत मिली है.