देश-विदेश की कई बड़ी खबरें सामने आई हैं, जिनमें भारत और बोत्सवाना के बीच हुआ चीता स्थानांतरण समझौता प्रमुख है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और बोत्सवाना के राष्ट्रपति ड्यूमा बोको की मौजूदगी में आठ चीतों को भारत लाने की योजना की औपचारिक घोषणा की गई। वहीं, कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन एकता पदयात्रा' मथुरा पहुंच गई है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा, बद्रीनाथ धाम के कपाट इस शीतकाल के लिए 25 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे, जिसके लिए पंच पूजा की प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होगी.