देशभर में लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तर भारत में लोहड़ी की अग्नि जलाकर परिक्रमा की जा रही है, वहीं जयपुर और अमृतसर के आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सजे हुए हैं. प्रयागराज के माघ मेले में मकर संक्रांति के पावन स्नान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जहां मंत्री ए.के. शर्मा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. दक्षिण भारत में पोंगल की तैयारियां जोरों पर हैं और बाजारों में मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ गई है.