प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सोमनाथ में 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस दौरान 3000 ड्रोन के जरिए सोमनाथ के इतिहास को दर्शाया गया और प्रधानमंत्री ने 'ओमकार मंत्र' जाप में भी भाग लिया. आज वह वीरों को समर्पित 'शौर्य यात्रा' में शामिल होंगे. अन्य प्रमुख खबरों में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में 10,000 नव-नियुक्त पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी मौजूद रहे. वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ऐलान किया है कि पोंगल अब 'द्रविड़ पोंगल' के रूप में मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य समानता को बढ़ावा देना है. इसके अलावा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा की और संगम में आस्था की डुबकी लगाई.