प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर का दौरा किया, जहां भव्य स्वागत के बीच कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. एक महत्वपूर्ण रणनीतिक विकास में, भारतीय नौसेना पश्चिम बंगाल के हल्दिया में एक नया नौसैनिक अड्डा स्थापित करेगी, जिसका उद्देश्य उत्तरी बंगाल की खाड़ी में निगरानी को मजबूत करना और चीन की बढ़ती गतिविधियों पर नजर रखना है. यह बेस बांग्लादेश से समुद्री घुसपैठ रोकने में भी सहायक होगा. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर में 10,000 नवनियुक्त पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इसके अलावा, उत्तर भारत भीषण ठंड और कोहरे की चपेट में है, जिससे दिल्ली, राजस्थान और बिहार में रेल यातायात प्रभावित हुआ है.