प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के 100वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित शताब्दी समारोह में भाग लिया. इसके बाद वे तमिलनाडु का दौरा करेंगे जहां किसानों के खाते में ₹2000 की 21वीं किस्त जारी की जाएगी. वहीं, 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के 190 फुट ऊंचे शिखर पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि होंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की और तैयारियों का जायजा लिया. इस भव्य आयोजन के लिए हजारों मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 100 से ज्यादा अतिरिक्त सीआईएसएफ जवान तैनात रहेंगे.