देशभर में दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी परंपरा को जारी रखते हुए गोवा के पास आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए इस क्षण को यादगार बताया और नौसेना के शौर्य की प्रशंसा की. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक अलग अंदाज में नजर आए, जब उन्होंने पुरानी दिल्ली की एक ऐतिहासिक मिठाई की दुकान पर खुद इमरती बनाई. इस साल की दिवाली इसलिए भी विशेष थी क्योंकि ज्योतिष के अनुसार लगभग 700 साल बाद कई दुर्लभ और शुभ योगों का निर्माण हुआ.