प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और कई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर पीएम ने कहा कि 'वंदे भारत स्लीपर की 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार होगी और यह 14 घंटे में हावड़ा से गुवाहाटी के बीच 958 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.' यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है जिसमें 16 कोच शामिल हैं. इसके अलावा, बिहार के मोतिहारी में बन रहे विराट रामायण मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापित किया गया, जिसके अनुष्ठान में सांसद शांभवी चौधरी शामिल हुईं. बुलेटिन में प्रयागराज माघ मेले की रौनक, सतुआ बाबा की नई मर्सिडीज कार और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते यातायात पर पड़ रहे असर की भी विस्तृत जानकारी दी गई है.