प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का नेतृत्व किया, जहाँ उन्होंने पटेल को श्रद्धांजलि दी और भव्य परेड की सलामी ली. गृह मंत्री अमित शाह ने पटेल को याद करते हुए कहा, '550 रियासतों को एक धागे में पिरोकर भारत माता का बनाया मानचित्र.' देशभर में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया, जिसमें कई मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और नागरिकों ने हिस्सा लिया.